चमोली जिले के लंगासु गांव में आंधी तूफान आने के कारण पेड़ के निचे दबने से 60 वर्षीय श्री गिरीश चंद्र का निधन हुआ | चबूतरे में आम का पेड़ गिरने से हुआ हादसा

चमोली जिले मैं मौसम खराब होने से आंधी बोहोत तेज होने लगी जिससे पेड़ गिरा तथा एक बुजुर्ग को अपने चपेट में ले लिया । इस आपदा से पूरा छेत्र सदमे में है ।