डायरेक्टर शिवा दादू कि आने वाली वेब सीरीज कि शूटिंग शुरु*
*गुरुग्राम के SD MODERN HIGH SCHOOL मे चल रही है वेबसीरीज कि शूटिंग*

नई दिल्ली – हनी महाजन
गुरुग्राम : शहर के परिसर स्कूल मे अंदर एक अजीब ओर गरीब दृश्य था। लोगो कि भीड़ लगी हुई थी लोग प्रदर्शन कर रहे थे जोर जोर से नारे बाजी कर रहे थे बच्चे हो या बड़े जगह जगह पुतले फुके जा रहे थे। प्रेशवार्ता भी चल रही थी नारे बाजी भी हो रही थी ज्यादा जोर मत डालिये। यह रियल नहीं बल्कि रील का सीन था। बल्कि गुरुग्राम के SD MODERN HIGH SCHOOL मे चल रही है वेबसीरीज कि शूटिंग शुरू हो चुकी है। SD MODERN HIGH SCHOOL गुरुग्राम में वेब सीरीज का सेट लगा है। इस वेब सीरीज को मशहूर फिल्म मेकर शिवा दादू डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सीरीज में एक्टर रोहित राजपूत और एक्ट्रेस डॉक्टर अभिलाषा नजर आ रहे हैं। साथ ही छोटे बड़े कलाकार कनिका, नंद किशोर , वीरेंदर सेहरवात, देव , हनी महाजन , नीलम खन्ना भी इसमे अपनी भूमिका निभा रही है। शूटिंग के कुछ फोटो शिवा दादू कि टीम ने मीडिया से शेयर कि ओर साथ ही आपको बता दे शिवा दादू एक ऐसा नाम है जो अपनी काबलियत के बल पर काफी बड़ा नाम बना चुके है साथ ही वह ऐसी कई बड़ी वेब सीरीज तैयार कर चुके है उन्होंने कई फ्रेशर चेहरों को अपनी सीरीज ओर फिल्म मे मौका दिया है उनकी यह आने वाली वेब सीरीज महिलाओ पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए ओर नारी को देवी कि तरह पूजा जाए इस तरह के मैसेज को समाज मे लोगो तक पहुचाने के लिए तैयार कि जा रही है ताकी देश मे हो रहे नारियों पर अत्याचार ओर उनके लिए देश एक जुट हो सके। ऐसी वेब सीरीज काफी कम देखने को मिलती है जिसमे लोगो तक एक अच्छा संदेश पहुँच सके ओर यह काम डायरेक्टर शिवा दादू बड़ी बेखूबी से निभा रहे है।


