बस्ती में चल रहा है वेबसाइट के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा

News Reporter, Lucknow.

बस्ती में डिजिटल सुभाष (https://digitalsubhash.in/ सुभाष चौधरी Mob: 8850841779, 8081426942 ) के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट डेवलपर है जिसके मालिक सुभाष चौधरी है जो वेबसाइट के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा करके उनसे पैसे लेता और काम नहीं करता है।
https://digitalsubhash.in/ सुभाष चौधरी Mob: 8850841779, 8081426942 लोगों को सस्ते में वेबसाइट ऑफर करता है और पैसे लेकर कस्टमर का कॉल उठाना बंद कर देते हैं, कभी फ़ोन उठता है तो कस्टमर को बोलता है सर आपका ही काम कर रहे हैं ऐसे करते करते महीना बीत जाता है। जिससे लोग परेशान होकर अपने पैसे की मांग करते हैं तो कस्टमर को धमकाते है कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। तुम्हे जो करना हो कर लो।

मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती शहर में सुभाष चौधरी शख्स एक फर्जी वेबसाइट सेंटर चला है जहां से वो वेबसाइट के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है। इनका टारगेट ज्यादातर वो लोग होते हैं जो नया वेबसाइट बनवाते हैं। लोगों को वह फेसबुक, व्हाट्सप्प और वेबसाइट के माध्यम से गाँव और शहर के लोगों को गूगल एडसेन्स, एंड्राइड एप्प, वेबसाइट का ऑफर देकर पैसे बंगवाता है और २ दिन की डिलीवरी के लालच भी देता है। जिससे सस्ते के चक्कर में ऐसे धोखेबाजों का शिकार हो जाते हैं और उन्हें परेशान होना पड़ता है। लोगों ने बताया की अभी तक हमने कहीं कोई कंप्लेंट नहीं किया लेकिन अगर हमारा पैसा वापिस नहीं करते हैं तो हम साइबर क्राइम में कंप्लेंट करेंगे और उचित कार्यवाही की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *